डेस्क। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अब युवाओं का भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यूके से आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन युवाओं को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात पर चिंता जताई है कि 81 फीसदी केस नए स्ट्रेन के मिले हैं। दरअसल पंजाब की ओर से भेजे गए 401 सैंपल्स की जांच में से 81 फीसदी ब्रिटेन से आए नए स्ट्रेन के निकले हैं। इसके चलते उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि 60 साल से कम उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाना चाहिए।
फिलहाल देश भर में 60 साल से अधिक आयु के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है। इसके अलावा 45 पार के उन लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है, जो किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं।