नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में भी एक ‘खेला’ हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने अभी महाराष्ट्र एटीएस का प्रेस कॉन्फ्रेंस देखा। उसमें सिर्फ बयान जारी किया गया। एक भी सवाल नहीं लिया गया। आखिर महाराष्ट्र में चल क्या रहा है? वहां विकास नहीं वसूली हो रही है। रविशंकर प्रसाद ने कहा महाराष्ट्र सरकार को ‘महावसूली अघाड़ी’ सरकार करार दिया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महिला आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के पत्र का हवाला देते हुए उद्धव सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रश्चिम शुक्ला सिविल डिफेंस में डाल दिया गया था। वह इतनी प्रताडि़त हुई थीं कि अंत में डेप्युटेशन पर सीआईएसएफ में चली गईं।