सावधान: नोएडा बॉर्डर पर अब कोराना जांच

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने कहा कि दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर पर गुरुवार से एक बार फिर से कोरोना की आकस्मिक जांच की जाएगी ताकि पॉजिविटी रेट का आकलन किया जा सके। इसके लिए कहीं पर भी बॉर्डर बंद नहीं किया जाएगा और ना ही ट्रैफिक रोका जाएगा।
रोजाना अलग-अलग तीन से चार स्थानों पर नमूने लिए जाएंगे। कोविड को लेकर जिला प्रशासन नई गाइडलाइन जारी करेगा जिसके लिए बुधवार को जिलाधिकारी आवास पर प्रेसवार्ता भी बुलाई गई है। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने कहा कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ रहा है और ऐसे में यहां पर अतिरिक्त सर्तकता बरती जानी आवश्यक है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी गाइडलाइन तैयार की है। इसके तहत सभी कार्यालयों, शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक संस्थाओं, इंडस्ट्रियों और अन्य प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए जाएंगे कि उनके यहां पर कार्यरत किसी व्यक्ति में यदि कोरोना का कोई भी लक्षण है तो उसे ऑफिस में न बुलाया जाए। सभी स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क फिर से शुरू की जाए ताकि एहतियात बरता जाए।