बीड में भी लॉकडाउन का ऐलान March 24, 2021March 24, 2021 जनसंदेश न्यूज नेटवर्क मुंबई। महाराष्ट्रï में फैलते हुए कोरोना के बीच राज्य के बीड जिले में लॉकडाउन का एलान कर दिया है। सरकार ने कहा कि 26 मार्च से 4 अप्रैल तक पूरी तरह से बीड में लॉकडाउन रहेगा। केवल आवाश्यक वस्तुओं को छोडक़र सभी कुछ बंद रहेगा।