नीतीश मांगे माफी नहीं तो करेंगे सदन का बहिष्कार : तेजस्वी

पटना। बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बावजूद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पास हो गया। हालांकि मंगलवार को हुई घटना को लेकर राज्य का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायक समानान्तर सत्र चला रहे हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं। कल विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ दुव्र्यवहार हुआ और मारपीट की गई। अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी, तो हम शेष कार्यकाल (पांच साल) के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं। ‘निर्लज कुमार जी’ ने सारी शर्म खो दी है।’