वाझे पर एनआईए का चाबुक : एंटीलिया मामले में लगाया यूएपीए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम लगाया है। बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी, जिसमें विस्फोटक सामग्री थी। इस मामले को बाद में एनआईए को सौंप दिया गया था। एनआईए ने इस केस में मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे को आरोपी बनाया है। वहीं, स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन का भी शव कुछ दिनों के बाद मिला था, जिसमें भी सचिन वाझे को ही आरोपी बनाया गया है।