दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निजी विकास कर्ताओं द्वारा बनाए जा रहे दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) भवनों के आवंटन हेतु मैसर्स ए0टी0एस0 ग्रेड रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड खसरा संख्या 339, 340, 349, 350 ग्राम रसूलपुर सिकरोड़ गाजियाबाद योजना कोड (883 893) प्रथम चरण व (895 41डी) द्वितीय चरण में 789 भवनों हेतु पात्र आवेदकों के मध्य आरक्षण/आवंटन लाटरी ड्रा बुधवार को प्रात: 10 बजे से हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में शासन द्वारा गठित समिति एवं आवेदकों के समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांति पूर्ण रुप से संपन्न हुआ।