लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया से असंतुष्ट होकर मनोज राय नाम के याचिकर्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसका फैसला बीते दिनों आया तो ऐसा लगा यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी. लेकिन उसके बात फिर मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया जिसमे 26 मार्च को सुनवाई होनी है, लेकिन इस बात के ज्यादा आसार हैं. की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद राज्य में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. हाइकोर्ट ने पहले ही चुनाव आयोग को 10 मई तक चुनाव संपन्न कराने के आदेश दे दिए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में चुनाव अयोग ने पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया 30 अप्रैल तक कराने का एक खाका तैयार किया है. पहले राज्य में बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होने से चुनाव कराने में दिक्कतें आ रहीं थीं. इसीलिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम थोड़ा आगे बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था।