लखनऊ। यूपी के चर्चित आईपीएस अफसरों में से एक अमिताभ ठाकुर जिनको सरकार ने रिटायर कर दिया है, ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है।
सरकार द्वारा सेवानिवृत्त किये ठाकुर ने अपने राजधानी के गोमती नगर स्थित आवास के बाहर लगी शिलापट पर एक कागज की स्लिप चिपका दी है। उन्होंने इस पर अपना नाम लिखा है और नीचे लिखा जबरिया रिटायर। सोशल मीडिया में पूर्व आईपीएस ठाकुर के इस कार्य का काफी असर हो रहा है और यह खूब वायरल हो रहा है।