कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक: 59 हजार नए केस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए मामले एक बार फिर से चरम पर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस के 59 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार फैलती जा रही। बीते साल मई के बाद पहली बार इतनी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि टीकाकरण शुरू होने के बावजूद वायरस की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा विकराल रूप ले सकती है।
देश के दो राज्य महाराष्ट्र और गुजरात पहली लहर के चरम के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं। वहीं, पंजाब पिछली लहर के पीक के आंकड़ों को पार करने के करीब पहुंच चुका है। 25 मार्च तक के आंकड़ों को देखें तो एक हफ्ते में भारत में हर दिन औसतन 47 हजार 442 नए मामले आ रहे थे। 28 अक्टूबर के बाद पहली बार सात दिन का औसत इतना ज्यादा पहुंचा। हालांकि, कोरोना के फैलने की दर हम देखें तो आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं। सिर्फ सात दिन पहले ही देश में कोरोना मामलों का सात दिन का औसत 28 हजार 551 था। इसका यह मतलब है कि सिर्फ एक हफ्ते में संक्रमण के नए मामले 66 प्रतिशत बढ़ गए हैं। यह 10 मई के बाद कोरोना वायरस के हर हफ्ते बढ़ते मामलों की दर में सबसे बड़ी उछाल है।