पटना। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आट्र्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आट्र्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया है। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों के साथ और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है।
राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार से नतीजे जारी किए। इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे। इस वर्ष इंटर परीक्षा में राज्यभर से कुल 13,50,233 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॅार्म भरा था जिसमें 7,03,693 छात्र तथा 6,46,540 छात्राएं थीं।