नागपुर में कोरोना का तांडव: होली-शबे बारात सब पर बैन

डेस्क। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर में होली समारोहों और शबे-बारात के जुलूस पर रोक लगा दी गई है। नगर प्रशासन ने आज इससे संबंधित नोटिस जारी किया। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार भी 31 मार्च तक कड़े प्रतिबंधों का ऐलान कर चुकी है।
नागपुर नगरपालिका द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 28 और 29 मार्च को किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 से ज्यादा लोग इक_े नहीं हो सकते। निजी या सार्वजनिक स्थलों पर होली-मिलन और शबे-बारात जुलूस की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। 29 मार्च को सभी निजी संस्थान, ऑफिस, दुकान, बाजार, लाइब्रेरी आदि बंद रहेंगे। इनके अलावा फलों,सब्जियों, राशन, मीट की सिंगल दुकानें भी 1 बजे के बाद से बंद रहेंगी। नागपुर में गुरुवार को कोरोना के एक दिन में 3579 नये मामले सामने आये हैं, और 47 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 7 हजार 67 हो गई है, जबकि मरनेवालों का आंकड़ा 4,784 तक पहुंच गया है। शहर में अभी भी 34,819 एक्टिव मामले हैं। वैसे, प्रशासन ने कोरोना जांच की गति भी बढ़ा दी है। गुरुवार तक जिले में 15 लाख 41 हजार से ज्यादा कोविड टेस्ट किये जा चुके हैं।