यूपी में कोरोना का कहर बढ़ा: मिले 1 हजार से ज्यादा केस

लखनऊ। प्रदेश में शनिवार को लगातार दूसरे दिन 1000 से अधिक नए पॉजिटिव केस मिले। शनिवार को 1061 नए केस मिले जबकि शुक्रवार को यह संख्या 1032 थी। हालांकि शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को कोरोना से कम मौत हुई जो राहत भरी खबर है। शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई जिनमें से तीन लखनऊ में हुई जबकि एक संक्रमित की प्रयागराज में मृत्यु हो गई। शुक्रवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई थी।
नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफा की वजह से प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 6500 के पार पहुंच चुकी है। 27 मार्च को प्रदेश में कुल 6615 सक्रिय केस थे। बीते 24 घंटे में 255 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए। इस प्रकार से अब तक 5,96,953 लोग कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 1,40,031 सैम्पल टेस्ट किए गए। इस प्रकार से अब तक प्रदेश में कुल 3,44,00,505 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सैम्पल टेस्टिंग के कार्य बढ़ाए गए हैं। साथ ही चिह्नित संक्रमितों के तत्काल देखभाल और इलाज की कार्यवाही शुरू की जाती है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से फिर अपील की है कि कोरोना के केसों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पूरी सावधानी बरतें। लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखें सार्वजनिक स्थलों पर हमेशा मास्क लगाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें तथा समय-समय पर हाथों को धोते रहें।