नई दिल्ली। देश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। सोमवार को देशभर में कोरोना वायरस के 68 हजार 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना की वजह से देशभर में 291 लोगों की जान गई है।
इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले बढक़र 1 करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 पर पहुंच गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 5 लाख 21 हजार 808 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 32 हजार 231 मरीज ठीक हुए हैं।अभी तक कोरोना से 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार 993 लोग ठीक हो चुके हैं, तो वहीं इससे कुल 1 लाख 61 हजार 843 लोगों की जान जा चुकी है।