डेस्क। पंजाबी सिंगर दिलजान को पसंद करने वाले फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिलजान की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। ये सडक़ हादसा मंगलवार सुबह अमृतसर (पंजाब) के करीब हुआ। इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स और सितारे सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
दिलजान की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सितारे गायक के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जब ये हादसा हुआ, तब दिलजान अमृतसर से करतारपुर जा रहे थे।