चुनाव आयोग की टीम का बिहार दौरा आज

bihar-election

नई दिल्ली। चुनाव आयोग बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों को अंतिम रूप देने से पहले शुक्रवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जायेगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी और चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति के साथ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा का ‘पूर्ण आयोग दो दिन के लिए राज्य में रहेगा. उन्होंने कहा कि वे बिहार विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे। आयोग अक्तूबर के आखिर में शुरू होने वाले त्योहारों के सीजन से पहले चुनाव कराना चाहता है। अधिकारी चुनाव का कार्यक्रम तय करने से पहले शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।