सावधान: एयरपोर्ट पर लगेगा स्पॉट फाइन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले में बड़ा उछाल आया है। एयरपोर्ट पर भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है। इस बीच, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एक ऐसा बयान जारी किया है, जिसके बाद हवाई यात्रियों को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, डीजीसीए ने कहा है कि एयरपोट्र्स पर जो भी कोरोना नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा, उस पर स्पॉट फाइन लगाया जा सकता है।
डीजीसीए ने कहा है कि देश के कई एयरपोट्र्स पर कोविड प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। डीजीसीए ने एयरलाइंस से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि एयरपोट्र्स पर फेस मास्क के उचित पहनने और हवाई अड्डों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे नियमों का पालन किया जाए। डीजीसीए ने एक बयान में कहा, ”कोरोना प्रोटोकॉल्स का जो भी पालन नहीं करता है, उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का भी विकल्प है, जिसमें स्पॉट फाइन शामिल है।” पिछले हफ्ते डीजीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया था कि 15 मार्च से 23 मार्च के बीच में तीन एयरलाइंस में 15 यात्री कोरोना प्रोटोकॉल्स के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं, जिन पर तीन हफ्तों तक उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है।