गाजियाबाद। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा अपने चार्ज संभालने के तुरंत बाद से ही जनपद की पुलिस सिंह को जमीनी स्तर पर लाने हेतु पूर्ण तत्परता दिखाई गई है। इसके अंतर्गत अमित पाठक द्वारा होली वाले दिन दो थानों का जमीनी स्तर पर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान उनके द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। सोमवार को जनपद के पुलिस उप निरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा कवि नगर तथा मसूरी थाने का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान इन थानों में महिला हेल्प डेस्क तथा अन्य विभिन्न शिकायतों का तुरंत निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही थाने के विभिन्न रजिस्टर, अभिलेखों, माल खाना, बैरक, शौचालय आदि का औचक निरीक्षण कर थाने में निरोधात्मक कार्यवाही, थाने की स्वच्छता, अपराध की रोकथाम हेतु चलाई जाने वाली विभिन्न कार्यवाही की प्रगति तथा अपराध की रोकथाम हेतु उठाए गए विभिन्न कदमों का जायजा लिया गया। अमित पाठक द्वारा संबंधी क्षेत्राधिकारी कथा थाना प्रभारियों को अपराधिक घटनाओं के त्वरित अनावरण कोविड-19 की रोकथाम हेतु कारगर उपाय थाना परिसर में स्वच्छता तथा पेयजल की सुचारू व्यवस्था कानून व्यवस्था के पालन हेतु उठाए जाने वाले कदमों का पालन लगातार चेकिंग तथा तदनुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।