असम में 73 तो बंगाल में 80 फीसदी मतदान

डेस्क। पश्चिम बंगाल और असम में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने शाम को कहा कि दोनों राज्यों में दूसरे चरण के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं। हालांकि वोट प्रतिशत के फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं। शाम 6 बजे तक बंगाल में 80.43 तो असम में 73.03 फीसदी वोट पड़े हैं। वोटिंग के साथ-साथ राज्य में राजनीतिक हमले भी तेज हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के बंगाल के जयनगर में रैली को संबोधित करने पर ममता बनर्जी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन ही आखिर पीएम मोदी क्यों रैली करते हैं। यह मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर गवर्नर जगदीप धनखड़ को फोन किया।
अपने समर्थकों के सामने ही गवर्नर से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘वे स्थानीय लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। मैं सुबह से ही इस क्षेत्र में हूं। अब मैं आप से अपील कर रही हूं। कृपया संज्ञान लें।’ पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव के दूसरे राउंड में भी बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकल रहे हैं। इस बीच टीएमसी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद एक पोलिंग बूथ पर पहुंची हैं। टीएमसी के लोगों का कहना है कि उन्हें वोटिंग करने से रोका जा रहा है।