इटावा। ब्राह्मण समाज महासभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक दुबे का प्रशांत दीक्षित के आवास लालपुरा में स्वागत किया गया एवं उन्होंने कुमार कांत दीक्षित का स्वागत एवं अभिनंदन किया। अशोक दुबे ने कहा कि हमें ब्राह्मण समाज की मजबूती के लिए कार्य करना है और हम सभी मिलकर करेंगे, उन्होंने कहा कि जो राजनैतिक दल ब्राह्मण समाज को प्राथमिकता देगा हम उसका साथ देंगे, फिर चाहे वह कोई भी दल हो। सम्मान समारोह में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने अशोक दुबे का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा ही ब्राह्मण समाज को प्राथमिकता व सम्मान दिया है और आगे भी देती रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक चंद्र मोहन चौधरी, कुमार कांत दीक्षित, जिला प्रभारी राकेश मिश्रा, रमेश दीक्षित, प्रशांत दीक्षित, बबलू मिश्रा, मुकेश दीक्षित, डॉ. पंकज बाजपेयी, डॉ. आशीष दीक्षित, राहुल दुबे, आनंद द्विवेदी, कमल चौधरी, विष्णु द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।