नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच देश की राजधानी में भी हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 3,594 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं 14 लोगों की इस वायरस से मौत भी हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 6,68,814 के तक पहुंच गया है। इसके अलावा एक्टिव मामलों की बात की जाए, तो राज्य में कुल 11,994 एक्टिव मामले मौजूद हैं।