पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी का प्लान तय

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार ऐसा होगा जब विधानसभा चुनाव की तरह बड़ी चुनावी सभाओं का आयोजन प्रदेश भाजपा करेगी। पार्टी द्वारा राज्य के सभी जिला पंचायत वार्डों में एक सभा करने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। इन सभाओं को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, सांसद, विधायक तथा पार्टी के अन्य बड़े नेता संबोधित करेंगे। इसके अलावा जोरदार जनसंपर्क और छोटी-छोटी बैठकों का क्रम हर वार्ड में जारी रहेगा। प्रदेश भाजपा वृहद तैयारी के साथ इस चुनाव में उतरी है। पार्टी का लक्ष्य सभी 75 जिला पंचायतों में पार्टी को बहुमत में लाने की है। भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का बहुमत होने पर हर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा होगा। पार्टी की नजरें ब्लाक प्रमुख की कुर्सियों पर भी है, इसके लिए भी पार्टी पूरी योजना के साथ काम कर रही है।
जिला पंचायत के वार्डों में आम सभा से पूर्व वहां की सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सभा को संबोधित करने वाले नेता का चयन किया जाएगा। यह भी ध्यान में रखा जाएगा कि किस नेता के जाने से वहां पार्टी समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में बेहतर माहौल बन सकता है। प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता वार्डों में लगातार छोटी-छोटी बैठकें भी करेंगे। बैठकों के माध्यम से मतदाताओं को जोडऩे का काम किया जाएगा। पार्टी ने यह भी तय किया है कि हर वार्ड में वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में तीन दिन का व्यापक जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में युवा, महिला, पिछड़ा व अनुसूचित वर्ग की विशेष बैठकें भी पार्टी नेता करेंगे।