‘टूटे’ पैर हिलाने पर हंगामा : भाजपा की ड्रामा बंद करने की नसीहत

नई दिल्ली। बंगाल के नंदीग्राम में चुनावी कार्यक्रम के दौरान घायल हो जाने वालीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पैरों में प्लास्टर के साथ चुनावी जंग में हैं। एक ओर टीएमसी जहां ममता के पैर में फ्रैक्टर की बात कहती आ रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे ड्रामा करार देती रही है। इस बीच अब ममता बनर्जी का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कथित तौर पर टूटा पैर हिलाती नजर आ रही हैं, जिससे हंगामा मच गया है। वीडियो में वह व्हीचेयर पर बैठे हुए प्लास्टर लगे अपने पैर को आगे-पीछे करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वियों को हमला करने मौका मिल गया और भाजपा ने कहा है कि ममता बनर्जी सहानुभूति बटोरने के लिए चोट लगने का नाटक कर रही हैं। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह से ”पार्टी सुप्रीमो का अपमान किया जा रहा है, वह उसकी निंदा करती है। पार्टी ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी भाजपा को महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए। पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूज एजेंसी स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। भाजपा प्रवक्ता प्रणय रॉय ने फेसबुक पर 30 सेंकेंड के क्लिप को साझा करते हुए कहा कि बनर्जी को विधानसभा चुनाव के दौरान जनता का समर्थन हासिल करने के लिए अपनी चोट का ड्रामा करना बंद करना चाहिए।