राजस्थान में एंट्री लेनी है तो दिखानी होगी 72 घंटे पुरानी कोरोना रिपोर्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। हर दिन नए मामलों के रिकॉर्ड बन रहे हैं। रविवार रात तक 24 घंटों के दौरान मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,03,764 पर पहुंच गई। इस बीच अलग-अलग राज्य भी अपने यहां कोरोना के नियमों को लेकर सख्ती कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि- राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को अधिकतम 72 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें 14-दिन के होम क्ववारंटाइन में रखा जाएगा। यदि वे होम क्ववारंटाइन में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें इंस्टीट्यूश्नल क्ववारंटाइन में भेजा जाएगा। इधर, आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र (जहां सबसे तेजी से बढ़ रहे वायरस को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं) और पंजाब पिछले 15 दिनों में देश भर में नए कोविड-19 मामलों और मौतों की कुल संख्या के मामले में सबसे आगे हैं। इधर, महाराष्ट्र में 31 मार्च तक पिछले दो हफ्तों में 426,108 कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में पंजाब ने 35,754 मामले आए।