कोरोना कहर: एलडीए में कल से प्रवेश पर बैन

लखनऊ। एलडीए में 6 अप्रैल से आम आवंटियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। अपनी समस्याएं व शिकायतें लेकर आने वाले लोगों को गेट नंबर 2 से अधिकारियों से वर्चुअल मुलाकात कराई जाएगी। इसके लिए यहां सिस्टम लगाया गया है। वहीं एलडीए अभियंता ओपी राय की कोरोना से मौत हो गयी।
लगातार कोरोना बढ़ रहा है। एलडीए में भी कोरोना के कई मरीज सामने आए हैं। इसी को देखते हुए अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लोगों के एलडीए में सीधे प्रवेश पर रोक लगा दी है। गेट नंबर 2 के पास एक कक्ष में वीडियो कॉलिंग के लिए सिस्टम लगाया गया है। जिसके जरिए लोग संबंधित अधिकारियों से वर्चुअल मुलाकात कर सकेंगे। उन्हें अपनी समस्याएं बता सकेंगे। लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए डे अफसर भी तैनात कर दिए गए हैं। जो रोजाना सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक समस्याओं की सुनवाई कर उनका निवारण कराएंगे। डे अफसर का यह भी दायित्व होगा कि वह प्राप्त शिकायतों, प्रार्थना पत्रों को कंप्यूटर व रजिस्टर पर दर्ज कराएंगे। लोगों की शिकायतों को आगे कार्रवाई के लिए प्रेषित करेंगे। अगर कोई आवंटी या व्यक्ति उपाध्यक्ष अथवा सचिव के माध्यम से अपनी बात रखना चाहता है तो दे इसे भी सुनिश्चित कराना होगा।