देशमुख की बढ़ेंगी मुश्किलें: सीबीआई कल करेगी पूछताछ

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की इस्तीफा देने के बाद वसूली के मामले में मुश्किलें बढऩे वाली हैं। दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की एक टीम मंगलवार को दिल्ली से मुंबई पहुंच रही है, जोकि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के देशमुख के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करेगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को ही सीबीआई को अनिल देशमुख के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है।
एनसीपी नेता अनिल देशमुख के खिलाफ जांच करने के लिए सीबीआई की जो टीम मुंबई जाएगी, उसमें आधा दर्ज अधिकारी होंगे। यह टीम मंगलवार को ही दिल्ली से रवाना होगी, जोकि शाम तक मुंबई पहुंच भी जाएगी। देशमुख ने सोमवार दोपहर को उद्धव के मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया है। देशमुख की जगह एनसीपी नेता दिलीप वलसे को राज्य का नया गृह मंत्री बनाया गया है।