स्कार्पियो सवार युवकों ने टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मुरादनगर। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर स्कार्पियो सवार युवकों द्वारा महज टोल मांगे जाने पर टोल कर्मियों को बुरी तरह सडक़ पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया । इसके अलावा युवकों द्वारा धारदार हथियार से टोल कर्मियों पर हमला भी किया गया । यह घटना 28 मार्च की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल हालत में टोल कर्मियों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की सघन तलाशी प्रारंभ कर दी गई है। बताया जाता है कि 28 तारीख की रात को दुहाई स्थित टोल प्लाजा में कार्यरत शैलेंद्र कुमार अपनी ड्यूटी पर टोल में बैठा था। इसी बीच वहां एक स्कॉर्पियो आकर रुकी। उनसे टोल मांगे जाने पर वे टोल कर्मियों से कर्मियों से बहस करने लगे । काफी देर तक बहस होने के बाद उन्होंने टोल चार्जेस अदा कर दिए और वहां से चले गए। पर थोड़ी देर बाद वह अपने आठ साथियों के साथ वापस आए और टोल कर्मियों के साथ उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने सारे टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा वहां जमकर तोडफ़ोड़ भी की। कर्मचारियों को आरोपियों द्वारा इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वे बेहोश हो गए । आरोपी युवकों द्वारा लगभग 1 घंटे तक घटनास्थल पर तांडव मचाया गया, परंतु सूचित करने के बावजूद समय पर वहां पुलिस नहीं पहुंची। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।