इफको ने बढ़ाए उर्वरकों के दाम: किसान तंगहाल

डेस्क। किसान आंदोलन के बीच अन्नदाताओं को एक और बड़ा झटका लगा है। देश के सबसे बड़े खाद विक्रेता इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव ने उर्वरकों की कीमत में बड़ा इजाफा कर दिया है। डाई-अमोनियम फासफेट (डीएपी) का 50 किलो वाले बैग की कीमत में 58 फीसदी की वृद्धि की गई है। पहले यह 1200 रुपए में मिलता था तो किसानों को अब 1900 रुपए चुकाने होंगे। बता दें, कि देश में यूरिया के बाद किसान सबसे अधिक डीएपी का ही इस्तेमाल करते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वरकों के विभिन्न मिश्रण (नाइट्रोजन, फासफोरस, पोटाश और सल्फर) की एमआरपी में भी इजाफा कर दिया है। 10:26:26 की कीमत 1,175 रुपए से बढ़ाकर 1,775 रुपए कर दी गई है तो 12:32:16 के लिए अब 1,185 की बजाय 1,800 रुपए देने होंगे। वहीं, 20:20:0:13 के मिश्रण वाले 50 किलो के बैग के लिए अब 925 की जगह 1350 रुपए खर्च करने होंगे। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं।