जेएनयू में कोरोना का कहर : 27 को हुआ कोरोना

नई दिल्ली। कोरोना से बचाव के तहत घोषित बंदी के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर को वापस खोलने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच जेएनयू परिसर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जेएनयू परिसर में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 27 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 24 छात्र शामिल हैं। इसके बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी तेज करने का फैसला लिया है। जेएनयू में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कुलसचिव ने छात्रावास वार्डन और प्रोवोस्ट को जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया था। साथ ही डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर को नए दिशा-निर्देश बनाने को कहा है। इसके साथ ही कुलसचिव ने छात्रों समेत सभी कर्मियों को सडक़ से लेकर ढाबे, गलियों, छात्रावास, पुस्तकालय, कार्यालय में आवश्यक रूप से मास्क पहनने को कहा है। कुलसचिव ने मास्क न पहने हुए पकड़े जाने की स्थिति में जुर्माने का प्रावधान किया है। कुलसचिव ने इस संबंध में आठ बिंदुओं के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत एनएसएस और एनसीसी के छात्रों को इस संबंध में सामाजिक जागरूकता फैलाने के उपाय अपनाने को कहा गया है। इसी तरह परिसर में स्थित दुकान और ढाबे वालों को मास्क पहने व्यक्ति को ही सामान देने को कहा गया है। अगर दुकान और ढाबा स्वामी इस नियम का पालन ना करते हुए पकड़े जाते हैं, उन्हें दंड स्वरूप अपना प्रतिष्ठान दो दिन के लिए बंद रखना पड़ सकता है।