लोकप्रिय गेमिंग एप पबजी की वापसी जल्द

नई दिल्ली। भारत ने बीते साल लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग पबजी को बैन कर दिया गया था। इसके बाद से ही भारतीय गेमर्स इस लोकप्रिय गेम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। काफी लंबे समय से ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं कि रॉयल बैटल गेम पबजी की भारत में वापसी हो सकती है। दरअसल पबजी के मेकर्स ने जॉब सर्च और इन्फर्मेशन साइट पर प्रोडक्ट मेनेजर की पोस्ट के लिए जॉब वेकैंसी जारी की है। जिसके बाद से इसके लॉन्च की चर्चा तेज़ हो गई हैं। जॉब पोस्टिंग के अनुसार, कंपनी को 3 से 5 साल के गेमिंग प्रोडक्ट मेनेजर के अनुभव वाले उम्मीदवारों की तलाश है। कंपनी ऐसे उम्मीदवारों को चाहती है जो लोकलइजड फीचर को डेवेलप करने में मदद कर सके और मार्केट को एनालइज कर सके। जॉब लिस्टिंग इस सवाल का एक जवाब है कि पबजी भारत में वापस आएगा या नहीं। लिस्टिंग से यह साफ़ है कि कंपनी अभी भी देश में अपने परिचालन को बढ़ा रही है और भारत सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बचते हुए ऐसा करने के लिए एक टीम बना रही है।