एमपी के कई और शहरों में लॉकडाउन का एलान

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राज्य सरकार ने कुछ और शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है तो कुछ शहरों में इसकी अवधि 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इंदौर, बरवानी, राजगढ़, विदिशा (अर्बन-रूरल), राउ नगर, महूनगर और शाजापुर, उज्जैन में लॉकडाउन को 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की गई है तो बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर में 12 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिला आपदा मैनेजमेंट ग्रुप से सीएम शिवराज सिंह चौहान की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौरान ने कहा है कि इस महीने के अंत तक राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढक़र एक लाख तक पहुंच सकती है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया, ”इंदौर में ऑक्सीजन की मांग 60 फीसदी बढ़ गई है। हमने एक कमिटी बनाई है जो ऑक्सीजन उपलब्धता की ऑडिट करेगी।”मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 4,882 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढक़र 3,27,220 तक पहुंच गई। राज्य में 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 23 और व्यक्तियों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,136 हो गई है।