यूपी में रिकार्ड तोड़ कोरोना: लखनऊ टॉप पर

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक का यूपी में सारा रिकॉर्ड टूट गया है। कोरोना के नए आंकड़ों ने अब डराना शुरू कर दिया है। 24 घंटे के अंदर पूरे प्रदेश में 12 हजार 787 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 48 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार एक दिन पहले यूपी में 9695 मरीज मिले थे। आठ अप्रैल को यही आंकड़ा करीब 8490 था। यूपी में अब तक करीब 6,76,739 संक्रमित पहुंच गए हैं। प्रदेश में जिले स्तर पर चिन्हित संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में राजधानी लखनऊ अब भी शीर्ष पर बना हुआ है। आपको बता दें कि एक दिन पहले प्रदेश में रिकार्ड 9695 नए केस मिले थे जो पिछले वर्ष मार्च से शुरू हुए कोरोना काल का सर्वाधिक थे। शुक्रवार को कोरोना से 37 लोगों की मौत हुई थी, जबकि ठीक दो दिन पहले यह संख्या 39 थी। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2934 नए संक्रमित मिले थे, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई थी। बीते गुरुवार को प्रदेश में संक्रमण के कुल 8490 और लखनऊ में 2369 नए मामले आए थे।