गुरू को शिष्य देगा चुनौती : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आमना-सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था, जबकि चेन्नई आईपीएल के इतिहास में पहली दफा प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी। हालांकि, इस बार कागज पर दोनों ही टीमें काफी संतुलित नजर आ रही हैं। दिल्ली की टीम पहले मैच में अपने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टेजे की जोड़ी के बिना ही मैदान पर उतरेगी, जबकि पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर भी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चेन्नई की तरफ से लुंगी एंगिडी इस मुकाबले में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे को मिस करेगी। रबाडा और नॉर्टजे अभी सात दिन का अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं और वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, इसके बावजूद टीम के पास ईशान शर्मा और उमेश यादव के रूप में दो अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ के आने से टीम काफी मजबूत दिख रही है। पृथ्वी शॉ ने हाल में घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। कप्तान ऋषभ पंत और शिखर धवन के ऊपर शुरुआती मैचों में बड़ी जिम्मेदारी होगी। रबाडा की गैरमौजूदगी में क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। टीम मार्कस स्टोयनिस से इस सीजन भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।