दूसरी लहर से एक और दहशत : 6 महीने में इम्युनिटी गंवा रहे लोग

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन कोरोना संक्रण के दैनिक मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और भारत अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जहां एक दिन में डेढ़ लाख से अधिक केस मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच एक और डराने वाली बात सामने आई है। एक नए अध्ययन में पता चला है कि करीब 20 से 30 फीसदी लोगों ने कोरोना के खिलाफ 6 महीने में प्राकृतिक इम्युनिटी गंवा दी है और इससे दोबारा संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ प्राकृतिक इम्युनिटी कितने दिनों तक बनी रहती है? यह सवाल उनके मन में ज्यादा है जो इस महामारी से संक्रमित हुए हैं और उबरे हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (ढ्ढत्रढ्ढक्च) की एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ प्राकृतिक इम्युनिटी बनी रहती है। मगर कुल संक्रमितों में से 20 से 30 फीसदी लोगों ने 6 महीने के बाद इस प्राकृतिक इम्युनिटी को गंवा दिया है। आईजीआईबी के डायरेक्टर डॉ. अनुराग अग्रवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘स्टडी में यह पाया गया है कि सीरोपॉजिटिव होने के बाद भी 20 से 30 फीसदी लोगों के शरीर में वायरस को खत्म करने की प्रक्रिया कम होने लगी। 6 महीने का यह अध्ययन इस बात का पता लगाने में सहायक होगा कि आखिर क्यों मुंबई जैसे शहरों में हाई सीरोपॉजिटिविटी होने के वजह से भी संक्रमण से राहत क्यों नहीं मिल रही है।