छत्तीसगढ़: सरकार ने एंट्री को लेकर कड़े किए नियम

रायपुर। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद हिमाचल समेत कई राज्य की सरकारों ने अपने यहां आने वाले लोगों के लिए प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं। रविवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य में रेल या फिर हवाई यात्रा के जरिए पहुंचने वालों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।
यात्रा प्रतिबंध को लेकर रविवार को आदेश जारी करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि रेल या हवाई मार्ग से राज्य में पहुंचने वाले लोगों के लिए आरटीपीआरसी निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किया जाता है। आरटीपीआरसी निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा समय पहले का नहीं होना चाहिए। छत्तीसगढ़ की सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ में उत्पादित ऑक्सीजन में से 80 प्रतिशत की आपूर्ति राज्य के अस्पतालों में चिकित्सा उद्देश्यों के लिए की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने महामारी रोग अधिनियम के तहत इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। आदेश में कहा गया है कि तत्काल आवश्यकता की स्थिति में ऑक्सीजन का शेष 20 प्रतिशत भी अस्पतालों को दिया जाएगा।