100वीं जीत पर केकेआर को शाहरुख का संदेश

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में महज ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने 100 या इससे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम इस खास क्लब में शामिल हो गई है। रविवार को आईपीएल के 14वें सीजन के अपने ओपनिंग मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 विकेट से हराया और शानदार तरीके से टूर्नामेंट का आगाज किया। इस जीत के बाद टीम के को-ओनर शाहरुख खान ने एक खास ट्वीट किया। किंग खान के इस ट्वीट में आठ खिलाडिय़ों का जिक्र था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि इन आठ खिलाडिय़ों में कप्तान इयोन मोर्गन का जिक्र नहीं था। मुंबई और चेन्नई के बाद आईपीएल में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी ्य्यकेकेआर की ओर से पहला मैच खेल रहे हरभजन सिंह को महज एक ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला। शाहरुख के ट्वीट में उनका भी जिक्र था। शाहरुख ने केकेआर टीम को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘आईपीएल में 100वीं जीत दर्ज करना अच्छा रहा। वेल डन ब्वॉयज… केकेआर, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह (उनको थोड़ी गेंदबाजी करते हुए देखना भी अच्छा लगा।), शाकिब अल हसन और पैट कमिंस, सच कहूं तो सबको खेलते देखना अच्छा लगा।’