यूपी में जारी है कहर: 13 हजार से ज्यादा केस, लखनऊ में 38सौ पार

लखनऊ। यूपी में लगातार नए रिकार्ड बना रहे कोरोना से सोमवार को थोड़ी राहत मिली। रविवार की तुलना में नए केस करीब दो हजार कम आए लेकिन मौतों की संख्या ने फिर डाराया है। 24 घंटे में 72 लोगों की कोरोना से जान चली गई। यह इस महीने एक दिन का सबसे बड़ा आकड़ा है। वहीं 13685 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले रविवार को 15353 मामले सामने आए थे। वहीं राजधानी में 3892 नए केस सामने आए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढक़र अब 9224 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के 13685 नए मरीजों के साथ ही 3197 मरीज ठीक हुए हैं। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 81576 हो गई है।