किंग्स से रॉयल्स की भिड़ंत आज : गेल पर निगाहें

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान और पंजाब की टीम आखिरी सीजन प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थीं। हालांकि, इस सीजन स्टार खिलाडिय़ों से सजी राजस्थान रॉयल्स के पास आईपीएल के खिताब को दूसरी बार अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, आईपीएल 2020 के अंतिम मैचों में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाली पंजाब किंग्स की टीम सीजन का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार कागज पर काफी दमदार नजर आ रही है। राजस्थान ने इस साल ऑक्शन में क्रिस मौरिस पर जमकर पैसों की बरसात की थी और उनको रिकॉर्ड 16.25 करोड़ में टीम में शामिल किया था। डेविड मिलर, शिवम दुबे, लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ प्लेयर्स की मौजूदगी में राजस्थान से पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि, जोफ्रा आर्चर की ना होने से टीम का गेंदबाजी अटैक में जरूर अनुभव की कमी नजर आती है, लेकिन चेतन साकारिया और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज मौरिस का अच्छा साथ निभा सकते हैं। स्पिन विभाग में राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।