बैन से भडक़ीं दीदी: धरने का एलान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच में प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाए पर टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भडक़ गई हैं। बनर्जी ने चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ धरने पर बैठने का ऐलान किया है। उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। साथ ही, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी फैसले का विरोध किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर धरने पर बैठने की जानकारी देते हुए कहा है, ”भारतीय निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय के विरोध में, मैं कल दोपहर 12 बजे कोलकाता के गांधी मूर्ति पर धरने पर बैठूंगी।”बनर्जी के प्रचार पर रोक लगाए जाने का टीएमसी ने विरोध किया है। टीएमसी सांसद ने कहा है कि हमारे लोकतंत्र के लिए काला दिन है। चुनाव आयोग अत्यधिक प्रभावित दिख रहा है। ममता बनर्जी चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाती रही हैं। बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग पक्षपात करता है और वह केवल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ही बात सुनता है। उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं चुनाव आयोग से हाथ जोडक़र आग्रह करती हूं कि केवल बीजेपी की ही न सुनिए। सभी की बात सुनिए। पक्षपाती न बनिए।”