कोरोना मीटर: देश में केस 1 लाख 60 हजार के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि, बीते 24 घंटे के अंदर नए मामलों में थोड़ी कमी देखी गई है लेकिन फिर भी ताजा आंकड़े 1 लाख 60 हजार के पार हैं। अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 36 लाख के पार पहुंच गया है। विभिन्न राज्यों की ओर से सोमवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में 1,60,694 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 36 लाख 86 हजार 73 हो गई है। इस दौरान 96 हजार 727 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार 440 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। इसी अवधि में सक्रिय मामले 57,897 और बढक़र 12 लाख 58 हजार 906 हो गए हैं। इसी अवधि में 880 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढक़र 1 लाख 71 हजार 89 हो गई है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढक़र 9.19 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी रह गयी है।