काम न आया सैमसन का शतक : पंजाब किंग्स जीता

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली चार रनों से हार के बाद कहा कि उनके पास कुछ कहने के लिए नहीं है, मैच काफी करीबी था, लेकिन दुर्भाग्य से वह टीम को जीत नहीं दिला सके। सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। आईपीएल में कप्तानी के डेब्यू मैच में सेंचुरी ठोकने वाले सैमसन पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी और सैमसन स्ट्राइक पर थे, छक्का लगाने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए और पंजाब किंग्स ने मैच चार रन से अपने नाम कर लिया। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, बहुत करीबी मैच था, हम काफी करीब पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्य से जीत नहीं सके। मुझे नहीं लगता कि मैं इससे ज्यादा कुछ कर सकता था, शॉट अच्छे से टाइम किया था, लेकिन डीप में खड़े फील्डर को पार नहीं कर सका। यह सब खेल का हिस्सा है। मुझे लग रहा था कि विकेट बेहतर हो गया था और हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे। हार के बावजूद मुझे लगता है कि हम काफी अच्छा खेले।’