जेल में मुख्तार को मुश्किल: मांगा तकिया, तख्ता

डेस्क। विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में काफी तकलीफ हो रही है। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मऊ की कोर्ट में हुई पेशी के दौरान मुख्तार ने तकिया, तख्त और कुर्सी की मांग की। मुख्तार ने कोर्ट को बताया कि उन्हें कमर में दर्द की शिकायत है, इसके लिए डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी की सलाह दी है। उन्होंने जेल में एक फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध कराने की भी मांग की। मुख्तार ने आरोप लगाया कि उन्हें बांदा जेल में जेल मैनुअल के हिसाब से सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इस पर कोर्ट ने जेल प्रशासन को आदेश कि मुख्तार को जेल मैनुअल के हिसाब से सुविधाएं दी जाएं। कोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में मुख्तार की जुडिशियल रिमांड मंजूर करते हुये पेशी की अगली तिथि 11 जून को निर्धारित की है।

हाल ही में पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल शिफ्ट किए गए विधायक मुख्तार अंसारी की मंगलवार को मऊ सीजेएम कोर्ट में पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की गई। यह पेशी फर्जी शस्त्र लाइसेंस के मामले में की गई। इस मामले में मुख्तार अंसारी को साजिशकर्ता बनाया गया है। मऊ के दक्षिणटोला थाने में 5 जनवरी 2020 को मुख्तार अंसारी के लेटर पैड पर तीन लोगों इसराइल अंसारी, अनवर सहजाद और सलीम के नाम से शस्त्र लाइसेंस की जांच शुरू की गई। जांच में तीनों के नाम और पते फर्जी पाए पाए गए। ऐसे में थाने में मुख्तार अंसारी समेत तीनों को आरोपित बनाकर धोखाधड़ी समेत कई मामलों में केस दर्ज किए गए थे। सीजेएम कोर्ट में मुख्तार को साजिशकर्ता के रूप में वांछित के तहत केस चल रहा है। इसी केस में कोर्ट में मुख्तार की पेशी कराई गई।