ममता की मांग: पहले हो कोरोना जांच तब आयें बंगाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की रैली में भाग लेने और आयोजन करने वाले लोग बाहरी राज्यों से आ रहे हैं और उन्हीं के कारण बंगाल में कोरोना बढ़ रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से बाहर से आने वाले लोगों के राज्य में प्रवेश की अनुमति देने के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को अनिवार्य करने का अनुरोध किया है।
शुक्रवार को उत्तर 24 परगना में एक सार्वजनिक रैली में ममता बनर्जी ने कहा, ”नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने चुनाव कराने के लिए कोरोना के संक्रमण की उपेक्षा की है। यही वजह है कि राज्य में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हम भारत के चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि अब किसी को भी टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही बंगाल में प्रवेश करने की अनुमति दे।” ममता बनर्जी के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा, “सीएम को यह कहते हुए सुनकर कि मोदी कोरोना का प्रसार कर रहे हैं, भारत के भीतर और यहां तक कि विदेशों में भी कोई भी व्यक्ति हंसेगा। मोदी सरकार इस बीमारी से लडऩे के लिए कई अन्य देशों की मदद कर रही है। टीएमसी जानती है कि वे हारने जा रही हैं और इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा बतौर सीएम उन्हें यह बयान देना चाहिए कि बाहरी लोग यहां कोरोना का प्रसार कर रहे हैं, क्योंकि बंगाल से लाखों लोग दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं। राज्य में रोजगार का कोई अवसर नहीं है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल ने गुरुवार को 6769 नए मामले सामने आए हैं।