नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। तेजी से बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराने के साथ ही कई बड़े अस्पतालों में कोविड स्पेशल बेड्स की कमी होने लगी है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कोई कमी न होने के सरकारी दावों के बीच शुक्रवार को एनएनजेपी अस्पताल की जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे एनएनजेपी अस्पताल में हालात इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि एक ही बेड पर दो-दो मरीजों को रखना पड़ रहा है। एलएनजेपी अस्पताल के हालात देखकर आप खुद ही यह अंदाजा लग सकते हैं कि अगर जल्द ही और बेड नहीं बढ़ाए गए तो आने वाले दिनों में परिस्थितियां और भी बिगड़ सकती हैं। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हम पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। हमारे यहां 300 से अधिक आईसीयू बेड हैं। आज हमारे पास 158 मरीज भर्ती हैं, सभी मरीजों में ऑक्सीजन लेवल 91 से नीचे है।
दिल्ली के एनएनजेपी अस्पताल की हालत भयावह
