लखनऊ। लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के नादरगंज अमौसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित टीएस मिश्रा अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीजों के परिजनों से मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परिजनों ने डॉक्टर पर मारपीट के साथ गंभीर आरोप भी लगाए है. वहीं डॉक्टरों ने मारपीट से इंनकार किया है।
परिजनो ने बताया, तीन दिन पहले एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीएस मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन भर्ती होने के बाद से पैरामेडिकल स्टाफ ने मरीज की हालत के बार में कोई जानकारी नहीं दी. इसको लेकर परिजनों और मेडिकल स्टॉफ में तू तू मै मै हो गई. जानकारी के अनुसार, अस्पताल के सीएमएस डॉ सुधांशु तिवारी को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रंबंन्ध उन्हें गुमराह कर रहा है।
अस्पताल में संग्राम: परिजनों से मारपीट
