रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में जिन चार मामलों में सजा मिली है, उनमें हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर भले ही आ गए हैं, मगर उनकी कानूनी लड़ाई अभी काफी लंबी चलेगी। सीबीआई कोर्ट से सभी मामलों में मिली सजा के खिलाफ लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में अपील की है, लेकिन अभी तक एक भी अपील पर सुनवाई शुरू नहीं हो सकी है। लालू प्रसाद की ओर से सभी मामलो में अभी तक जमानत लेने का ही प्रयास किया जा रहा था। सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद सभी मामलों में दायर अपील याचिकाओं पर अब अलग-अलग सुनवाई की जाएगी। जिस मामले में सबसे पहले अपील की गई है, उस पर पहले सुनवाई होगी। एक अपील पर सुनवाई पूरी होने में कम से कम एक साल का समय लग सकता है, वह भी तब जब डे टू डे सुनवाई हो। ऐसे में चार मामलों की अपील पर सुनवाई करने में लंबा समय लगेगा। कानून के जानकारों के अनुसार, यदि किसी भी मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के आदेश को बरकरार रख दिया, तो लालू प्रसाद को फिर जेल जाना पड़ेगा। जेल में उन्हें उस मामले की आधी सजा काटनी होगी। अभी लालू प्रसाद ने हर मामले में आधी सजा ही काटी है और आधी सजा काटने के आधार पर ही उन्हें जमानत मिली है।
लंबी चलेगी लालू यादव की कानूनी लड़ाई
