पंजाब में नाइट कफ्र्यू का टाइम बदला: 8 से सुबह 5 हुआ

डेस्क। पंजाब में नाइट कफ्र्यू की टाइमिंग बढ़ा दी गई है। राज्य में अब रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। इससे पहले यह टाइमिंग रात 9 बजे की ही थी, लेकिन लगातार बढ़ते केसों के मद्देनजर कैप्टन अमरिंदर सरकार ने इसमें इजाफे का फैसला लिया है। इसके अलावा 20 से 30 अप्रैल के दौरान राज्य में सभी बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स आदि बंद रहेंगे।
इन संस्थानों पर बंदी का यह आदेश सिर्फ नाइट में ही नहीं बल्कि दिन में भी लागू होगा। इसका अर्थ यह है कि जिम, कोचिंग सेंटर और सिनेमा आदि 20 से 30 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए आदेश में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग के रेट्स में भी राहत दी गई है। सरकार ने कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट का रेट प्राइवेट लैब में अब 450 रुपये ही तय कर दिया है। वहीं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग का रेट अब 350 रुपये ही होगा। इससे लोगों को टेस्टिंग में राहत मिलेगी और कीमत भी कम चुकानी होगी।