बिहार में नाइट कफ्र्यू: बीजेपी ने उठाये सवाल

पटना। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ‘नाइट कफ्र्यू’ के सीएम नीतीश कुमार के निर्णय पर सरकार में उनकी सहयोगी भाजपा ने ही सवाल उठा दिए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह इस निर्णय को समझने में असमर्थ हैं कि रात का कफ्र्यू लगाने से कोरोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा? यदि कोरोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करीब सात घंटे तक बैठक के बाद रविवार की शाम बिहार में नाइट कफ्र्यू लगाने का ऐलान किया था। बिहार में रात के नौ बजे से सुबह से पांच बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू किया गया है। भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार के इस निर्णय को नाकाफी बताया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही निर्णय में सुधार नहीं किया गया तो बिहार में हालात महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से भी बुरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं। मैं कोई विशेषज्ञ तो नहीं हूं फिर भी सभी अच्छे निर्णयों में इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कफ्र्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा? यदि करोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी। घरों में बंद इन 62 घंटों में लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने के कारण बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी।’