लॉकडाउन में घट गया प्रदूषण

साहिबाबाद। जनपद में प्रदूषण पर मात्र 36 घंटे के कफ्र्यू का जोरदार असर देखने को मिला। गत दिवस एकयूआई 186 यलो जोन में रहा। रविवार को प्रात: 9:00 से 11:00 तक पीएम 10 तथा पीएम 2.5 का स्तर मानकों से लगभग 2 गुना था । इस स्तर में एक ही दिन में एक ही दिन में काफी गिरावट देखने को मिली। जबकि लोनी का एक्यवाई ऑरेंज जोन में ही रहा जो कि लगभग 239 दर्ज हुआ । भले ही कम हो, पर लॉकडाउन का असर यहां भी देखने को मिला। प्रात: 11:00 बजे लोनी का पीएम 10 का स्तर 356 था दोपहर 12:00 बजे तक गिरावट दर्ज कराते हुए 190 मापा गया। और पिक्चर भी बड़ी बात यह हुई कि अगले ही घंटे यह स्तर गिरकर 150 के नीचे पहुंच गया जो के दिन भर 150 के नीचे ही बना रहा । इसी प्रकार पीएम 2.5 इस क्षेत्र में काफी नीचे पाया गया । दोपहर 12:00 बजे के उपरांत यस सर 1 5 6 से लुढक़ कर 86 पर आ पहुंचा। संजय नगर का एकयूआई ऑरेंज जोन में बना रहा ज्योति 188 दर्ज किया गया । इसी प्रकार वसुंधरा का एकयूआई 170 दर्ज किया गया।