मुफ्त में कराइये सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउण्ड

cm

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजकीय चिकित्सालयों में 01 सितम्बर से नि:शुल्क अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा देने की घोषणा की है। राज्य में अस्पतालों में पहले ही मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सीधे जनता से जुड़ा विभाग है। इसलिए सरकार गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा देकर उनकी सेवा करने का हर संभव प्रयास कर रही है। होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि तीन वर्षों में तमाम कमियों को दूर कर इस विभाग को प्रदेश की जनता के लिए उपयोगी एवं राहत पहुंचाने वाले विभाग में बदल दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अयोध्या के दर्शन नगर के 100 शैय्यायुक्त मण्डलीय चिकित्सालय तथा विभिन्न जिलों के 60 नये नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लोकार्पण के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होने कहा कि अगले एक साल में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन परियोजनाओं के पूरा हो जाने पर लगभग 12,000 बिस्तरों की बढ़ोत्तरी अस्पतालों में हो जाएगी। यदि इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेजों में बनने वाले वॉर्डों को भी जोड़ लिया जाए तो यह संख्या काफी अधिक हो जाएगी।